India Post Office GDS Recruitment 2025
पोस्ट ऑफिस में नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। पोस्ट ऑफिस ने ग्रामीण डाक सेवक के पद पर कई भर्तियां निकाली हैं। करीब 21000 पदों पर देश के अलग-अलग जगहों के लिए ये भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और आखिरी तारीख 3 मार्च 2025 है। भर्ती के लिए उम्मीदवारों की उम्र 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए और कैंडीडेट का 10वीं पास होना आवश्यक है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर विजिट कर अप्लाई कर सकते हैं।
उम्मीदवारों का चयन ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट पोस्टमास्टर और डाक सेवक के रूप में होगा।
Job Highlights – India Post Office GDS Recruitment 2025
अधिसूचना दिनांक | 10-02-2025 |
अंतिम तिथि | 03-03-2025 |
संस्थान का प्रकार | सरकारी संगठन |
वेतन | ₹10,000 प्रतिमाह to ₹29,380 प्रतिमाह |
India Post Office GDS Recruitment 2025 Overview
India Post Office GDS 21000 Posts Advt No 17-02/2025-GDS India Post Office GDS Vacancy 2025 https://huntj.in/ |
Important Dates ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि : 10-02-2025 ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 03-03-2025 आवेदन सुधारने की तिथि : 6 मार्च से 8 मार्च |
Age Limit न्यूनतम आयु सीमा : 18 वर्ष अधिकतम आयु सीमा : 40 वर्ष आयु में छूट नियमानुसार लागू होगी : 5 वर्ष |
Qualification आवेदक को 10वीं पास के साथ साथ कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना आवश्यक है। इसके अलावा आवेदनकर्ता को उस राज्य की भाषा का ज्ञान होना भी आवशयक है, जहाँ से वह अप्लाई कर रहा है। |
Application Fee जनरल और ओबीसी वर्ग के आवेदकों के लिए : रु.100/- SC/ST/PwD और महिला आवेदकों के लिए आवेदन निशुल्क होंगे |
Vacancy Details |
पद के नाम | कुल पद |
---|---|
ग्रामीण डाक सेवक | 21413 |
Interested Candidates Can Read the Full Notification Before Apply Online
Important Links
आधिकारिक वेबसाइट | यहां क्लिक करे |
आवेदन फॉर्म / आवेदन लिंक | यहां क्लिक करे |
आधिकारिक नोटिफिकेशन | यहां क्लिक करे |
ये भी देखें:
- बाइक सर्विसिंग क्या आप बाइक या स्कूटी चलाते हैं? तो जानिए इसकी सर्विसिंग का सही समय और तरीका – वरना पड़ेगी भारी कीमत!
- घर बैठे PUC सर्टिफिकेट ऑनलाइन कैसे देखें और डाउनलोड करें – जानिए आसान तरीका!
- 9,900 पदों पर भर्ती का RRB ने जारी किया नोटिफिकेशन, आईटीआई / डिप्लोमा / स्नातक वालो को मिला आमंत्रण
- Bank Auction Car Buying: बैंक की नीलामी में कार कैसे खरीदे, कम कीमत में मिलेगी शानदार कार
- Yamaha FZS Fi: यामाहा ने भारतीय बाजारों में उतारी नई बाइक, कई मायनों में है अलग, जानें
हलाकि HuntJ.in द्वारा प्रदान की गई जानकारियां इंटरनेट के माध्यम से एकत्र की गई है, अतः आपसे अनुरोध है स्वयं के विवेक का इस्तेमाल करते हुए ही आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करे.
I am from Dehradun.I am 12th pass from CBSE board.