बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) ने SI भर्ती रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरू

bpssc bihar si bharti 2025

बीपीएसएससी एसआई भर्ती 2025 की अंतिम तिथि घोषित

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के अंतर्गत मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में सब इंस्पेक्टर में वैकेंसी निकली हैं। योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चूका है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 27 फरवरी से शुरू होगी और आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 मार्च है। इस भर्ती के जरिए 28 पदों को भरा जाएगा। वैकेंसी के संबंध में अधिक जानकारी नीचे दी गई है।

अधिसूचना दिनांक27-02-2025
अंतिम तिथि27-03-2025
संस्थान का प्रकारसरकारी संगठन
वेतनलेवल 6 के अनुसार
BPSSC SI Recruitment 2025

Advt No – 01/2025
BPSSC SI Vacancy 2025
https://huntj.in/
Important Dates

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि : 27-02-2025
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 27-03-2025
Age Limit

न्यूनतम आयु सीमा : 20 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा : 37 वर्ष
महिलाओ के अधिकतम आयु सीमा : 40 वर्ष
Qualification

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या इंस्टिट्यूट से स्नातक की डिग्री या इसके समकक्ष डिग्री होना आवश्यक है।
Application Fee

सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस और अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए : रु.700/-
राज्य के एससी/एसटी/महिला अभ्यर्थियों के लिए : रु.400/-
पद के नामकुल पद
सब इंस्पेक्टर 28
क्रमांक आरक्षण/कोटा पदों की कुल संख्या महिला आरक्षण
1 अनारक्षित12 04
2 अनुसूचित जाति 04 01
3 अनुसूचित जनजाति 00 00
4 अत्यंत पिछड़ा वर्ग 05 02
5 पिछड़ा वर्ग 03 01
6 पिछड़े वर्ग की महिला 01 N/A
7 आर्थिक रूप से कमजोर 03 01

शारीरिक दक्षता परीक्षा ( पुरुष )

दौड़1.6 किमी (6 मिनट 30 सेकंड में)
गोला फेंक16 पाउंड (16 फीट)
लंबी कूद12 फीट
ऊंची कूद4 फीट

शारीरिक दक्षता परीक्षा ( महिला )

दौड़1 किमी (6 मिनट में)
गोला फेंक12 पाउंड (10 फीट)
लंबी कूद9 फीट
ऊंची कूद3 फीट
आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करे
आवेदन फॉर्म / आवेदन लिंकयहां क्लिक करे
आधिकारिक नोटिफिकेशनयहां क्लिक करे

हलाकि HuntJ.in द्वारा प्रदान की गई जानकारियां इंटरनेट के माध्यम से एकत्र की गई है, अतः आपसे अनुरोध है स्वयं के विवेक का इस्तेमाल करते हुए ही आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *