CSIR-NAL 11 अप्रैल तक टेक्निकल असिस्टेंट के स्थाई पदों पर करेगा भर्ती, आवेदन लिंक खुला

CSIR NAL Technical Assistant Recruitment 2025

CSIR NAL टेक्निकल असिस्टेंट भर्ती 2025

CSIR-नेशनल एयरोस्पेस लेबोरेटरीज (CSIR-NAL) ने टेक्निकल असिस्टेंट के पदों की भर्ती के लिए आधिकारिक तौर पर अधिसूचना जारी कर दी है। CSIR NAL टेक्निकल असिस्टेंट भर्ती 2025 अधिसूचना जारी हो चुकी है, जिसके अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 28 फरवरी 2025 से 11 अप्रैल 2025 तक खुली रहेगी।

पात्र अभ्यर्थी सीएसआईआर-एनएएल की आधिकारिक वेबसाइट www.nal.res.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।

CSIR NAL Technical Assistant Recruitment 2025
अधिसूचना दिनांक28-02-2025
अंतिम तिथि11-04-2025
संस्थान का प्रकारसरकारी संगठन
वेतन₹₹35,400 प्रतिमाह to ₹1,12,400 प्रतिमाह
CSIR NAL टेक्निकल असिस्टेंट भर्ती 2025

Advt No 06/2025
CSIR NAL Vacancy 2025
https://huntj.in/
Important Dates

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि : 28-02-2025
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 11-03-2025
आवेदन का माध्यम : ऑनलाइन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा
रिक्त पदों की कुल संख्या : 43
Age Limit

न्यूनतम आयु सीमा : 18 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा : 28 वर्ष
आयु में छूट नियमानुसार लागू होगी : 5 वर्ष
Qualification

उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 60% अंकों के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स /संचार इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी में कम से कम 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए और संबंधित क्षेत्र में 2 साल का अनुभव होना चाहिए।
Application Fee

UR/OBC/EWS वर्ग के उम्मीदवार के लिए : रु.500/-
एससी/एसटी, दिव्यांग (PwBD), महिलाएं और पूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए : निशुल्क
पद के नामकुल पद
Technical Assistant TA -101 06 पद
Technical Assistant TA -10216 पद
Technical Assistant TA -10301 पद
Technical Assistant TA -10407 पद
Technical Assistant TA -10501 पद
Technical Assistant TA -10602 पद
Technical Assistant TA -10703 पद
Technical Assistant TA -10801 पद
Technical Assistant TA -10901 पद
Technical Assistant TA -11002 पद
Technical Assistant TA -11102 पद
Technical Assistant TA -11201 पद
कुल पदों की संख्या 43
आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करे
आवेदन फॉर्म / आवेदन लिंकयहां क्लिक करे
आधिकारिक नोटिफिकेशनयहां क्लिक करे

हलाकि HuntJ.in द्वारा प्रदान की गई जानकारियां इंटरनेट के माध्यम से एकत्र की गई है, अतः आपसे अनुरोध है स्वयं के विवेक का इस्तेमाल करते हुए ही आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *