पटना हाई कोर्ट में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग सहित पिछड़ा वर्ग को भी मिलेगी ग्रुप C में नौकरी

patna high court group c recruitment 2025

पटना उच्च न्यायालय ग्रुप सी भर्ती 2025

पटना हाई कोर्ट की तरफ से एक बहुत ही अच्छी भर्ती आई है। ये भर्ती ग्रुप C के पदों के लिए निकाली गयी है। इन पदों पर भर्ती को लेकर पटना हाई कोर्ट के तरफ से ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गयी है, इसके अनुसार आवेदन 17 फरवरी 2025 से शुरू हो गये है और अप्लाई करने की लास्ट डेट 18 मार्च 2025 तय की गयी है।

जारी अधिसूचना के मुताबिक वैकेंसी के कुल 171 पदों में सामान्य वर्ग के 74 पद, अनुसूचित जाति के 27, अनुसूचित जनजाति के 2, अन्यंत पिछड़ा वर्ग के 31, पिछड़ा वर्ग के 20 और आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के 17 पद शामिल हैं।

अधिसूचना दिनांक17-02-2025
अंतिम तिथि18-03-2025
संस्थान का प्रकारसरकारी संगठन
वेतन₹14,800 प्रतिमाह to ₹40,300 प्रतिमाह
patna high court group c recruitment 2025 1
पटना उच्च न्यायालय ग्रुप सी भर्ती 2025

Advt No PHC/01/2025
Patna High Court Vacancy 2025
https://huntj.in/
Important Dates

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि : 17-02-2025
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 18-03-2025
रिक्त पदों की संख्या : 171
Age Limit

न्यूनतम आयु सीमा : 18 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा : 37/40/43/47 वर्ष वर्गानुसार
Qualification

मान्यताप्राप्त संस्थान से आठवीं से लेकर बारहवीं तक की किसी भी परीक्षा को पास करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Application Fee

अनारक्षित/BC/ EBC/ EWS कैटेगिरी से आने वाले कैंडिडेट्स के लिए : रु.700/-
SC/ ST/ OH कैंडिडेट्स के लिए : रु.350/-
कैटेगिरी कुल पदमहिलाओ के लिए रिज़र्व
Unreserved74 24
Scheduled Castes (SC)27 10
Scheduled Tribes (ST)02 00
Extremely Backward Classes (EBC)31 11
Backward Classes (BC)20 07
Economically Weaker Sections (EWS)17 05
Total171 57
आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करे
आवेदन फॉर्म / आवेदन लिंकयहां क्लिक करे
आधिकारिक नोटिफिकेशनयहां क्लिक करे

हलाकि HuntJ.in द्वारा प्रदान की गई जानकारियां इंटरनेट के माध्यम से एकत्र की गई है, अतः आपसे अनुरोध है स्वयं के विवेक का इस्तेमाल करते हुए ही आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *